सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन के ग्रामीण प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे नगर परिषद, मनोज बाल्मीकि ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Sep 12, 2020
- 333 views
तलेन ।। शुक्रवार को सफाई मजदूर कांग्रेस यूनियन के ग्रामीण प्रदेश अध्यक्ष देवकरण इंदौरा , नारायण खरे, शंभूलाल , व जिलाध्यक्ष वीरू कछवाय शुक्रवार को नगर परिषद तलेन पहुंचे, जहां पर नगर पंचायत कर्मचारियों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और उन समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया। साथ ही जिला सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन के जिलाध्यक्ष वीरू कछवाय द्वारा मनोज बाल्मीकि तलेन को ट्रेड यूनियन का ब्लॉक अध्यक्ष पचोर नियुक्त कर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया ।
इनका कहना है
नगर परिषद के समस्त कर्मचारियों की समस्या को लेकर हम cmo से मिलने आए थे तथा कर्मचारी से मिलने पर पता चला कि कर्मचारी को कलेक्टर दर से भुगतान नहीं किया जाता है तथा कोरोना जैसी महामारी में, कोरोना किट, सेनीटाइजर आदि की अनुपलब्धता हैं। आदि समस्या को लेकर हम नगर परिषद को चेतावनी देते हैं कि अगर 15 दिनों में व्यवस्था नहीं सुधरी तो हम नगर परिषद के बाहर धरने पर बैठेंगे।
- देवकरण इंदौरा,
प्रदेश अध्यक्ष ग्रामीण ,सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन
रिपोर्टर