9 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Sep 22, 2020
- 388 views
कुरावर ।। अपराध क्र0 220/11 धारा 457, 380 भादवि एवं माननीय न्यायालय का प्रकरण क्र0 804/11 का आरोपी शफीक खां पिता दाउद खां निवासी परवलिया सड़क भोपाल पिछले कई वर्षों से फरार चल रहा था। वारंटी को गिरफ्तार करने हेतु पूर्व में भी पुलिस द्वारा प्रयास किये गये लेकिन आरोपी बहुत ही शातिर किस्म का होने से पकड़ से बाहर रहा । पुलिस टीम के द्वारा बमुश्किल 09 वर्षों से फरार वारंटी शफीक खां को गिरफ्तार किया गया है वारंटी को गिरफ्तार करने में थाना कुरावर की टीम जिसमें थाना प्रभारी रामनरेश राठौर , सउनि बब्बन ठाकुर, आरक्षक मुकेश मीना, गौरव रघुवंशी, वीरेंद्र कुमार की सराहनीय भूमिका रही है।
रिपोर्टर