मोदी की योजनायें गरीबों के कल्याण के लिए

बिहार ।।  मोदी की योजनायें गरीबों के कल्याण के लिए होती हैं ये बातें पुर्व मंत्री झारखंड सरकार  अनुसुचित जाति एवं अनुसुचित जन जाति भाजपा के जवाहर पासवान ने पासवान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। प्रखण्ड के लोहदन पंचायत में मुखिया प्रतिनिधि जमुना पासवान ने सोमवार को सांयकाल पासवान  सम्मेलन आयोजित किया था। सम्मेलन में कैमूर जिला के सभी गाँव के सैकड़ों पासवान ने भाग लिया। सम्मेलन को स्थानीय लोगों ने भी संबंधित किया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि पुर्व मंत्री झारखंड सरकार जवाहर पासवान ने कहा कि पासवान अपनी जाति की बात नहीं करता बल्कि सभी समाज के उत्थान की बात करता है। उन्होंने ने भाजपा के नितियों का समर्थन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी योजनायें गरीबों के कल्याण के लिए है। उन्होंने ने कहा केन्द्र सरकार की जन धन खाता मुफ्त गैस सिलेंडर चुल्हा किसान सम्मान निधि योजना आदि सब गरीब कल्याण पर ही केन्द्रित है। भाजपा सरकार ने सबका विकास के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने ने मोदी के कल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से उपस्थित लोगों को बताया। उन्होंने ने पासवान समाज के उत्थान के लिए एवं देश के गरीब अनुसुचित जाति एवं जनजाति को स्थापित करने के लिए मुख्य भूमिका निभाने वाले रामबिलास पासवान को याद किया। पुर्व मंत्री ने पासवान समाज को एकजुट होकर भाजपा के पक्ष में मतदान का आह्वान किया। समाज ने रामविलास पासवान को दो मिनट मौन रखकर श्रंद्धाजलि अर्पित किया गया। कार्यक्रम शुरू होने के पहले मुखिया प्रतिनिधि जमुना पासवान ने सभी मुख्य अतिथि एवं अतिथियों को वस्त्र एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। सम्मेलन में आईटी सेल के प्रभारी बिहार भाजपा आनंद कुमार बलवंत पासवान जिला प्रभारी सुरेश पासवान रामबचन पासवान जिला ध्यक्ष लोजपा चन्दौली उत्तर प्रदेश रामायण पासवान वासुदेव पासवान संजू देवी मनोज पासवान विरजु प्रसाद ने भी पासवान सम्मेलन को संबोधित किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट