पुलिस बल के साथ पैरामिलिट्री ने किया फ्लैग मार्च

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट।

दुर्गावती ( कैमूर ) ।। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बम्हौर लरिया  तुलसीपुर अर्रा आदि दर्जनों गांव में बिहार विधानसभा चुनाव में आम लोगों को शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए प्रेरित करने एवं कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मोहनिया सब इंस्पेक्टर राजू कुमार के नेतृत्व में पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ मंगलवार को कई गांव में पहुंचकर फ्लैग मार्च किया गया ।  जहां पुलिस के जवानों ने ग्रामीणों से भयमुक्त होकर बिना किसी दबाव में शांतिपूर्ण रूप से मतदान करने का अपील करते हुए फ्लैग मार्च किया । फ्लैग मार्च के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के असामाजिक तत्वों में प्रशासनिक भय देखा जा रहा है इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने कदम से कदम मिलाते हुए ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करते देखे गए पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स को एक साथ भ्रमण करते देख गांव में लोगों की जुबान पर चर्चाएं तेज हो गई हैं। वहीं मोहनिया थाना के सब इंस्पेक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि आप लोग घबराए नहीं आप लोगों की सुरक्षा व्यवस्था में फ्लैग मार्च किया जा रहा है ताकि आप लोग भयमुक्त होकर मतदान कर सकें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट