
हिंदूओं को एकजुट रखने की ली गई संकल्प
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Oct 13, 2020
- 261 views
चांद ।। प्रखण्ड के सिरहिरा गाँव में विश्व हिंदू परिषद के द्वारा हिंदूओं को एकजुट रखने के लिए बैठक किया गया। बैठक में विश्व हिन्दू परिषद बंजरंग दल सहित हिन्दूओं के कई संगठनों के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता उपेन्द्र कुशवाहा प्रभारी विश्व हिन्दू परिषद दक्षिण बिहार क्षेत्र संचालन रूपेश गिरी चांद चैनपुर प्रभारी ने किया। बैठक में हिंदुओं को जाति में बांटकर अलग करने के लिए षड्यंत्र चलाये जाने पर चिंता प्रगट किया गया। बैठक में उपस्थित हिन्दूओ को सावधान करते हुए उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा भारत हिंदूओं सनातनी संस्कृति की धरोहर है। उन्होंने ने आगाह किया कि समय आ गया है कि हिंदू समाज एकजुट रहे।भारतीय संस्कृति एवं बिचारधारा को बचाने। कुशवाहा ने कहा कि एकजुट होकर ही हिन्दू अपने खिलाफ चलाये जा रहे षड्यंत्र का मुकाबला कर सकते हैं। बैठक में जिलाध्यक्ष धनन्जय सिंह ने भी संबोधित किया। बैठक में पाढी विउरी दुलही शिव रामपुर आदि पंचायतों से सैकड़ों हिंदूओं ने भाग लिया। बैठक में अशोक तिवारी जित्येंद्र गिरी महेंद्र माली पंचम यादव रामनारायण तिवारी सत्यम पटेल नीरज सिंह विपीन बिहारी पटेल राजेप्त गुप्ता आदि लोग शामिल हुए।
रिपोर्टर