
दुर्गा पूजा घर में ही करें।सार्वजनिक स्थलों पर दुर्गा पूजा आयोजन करने वालों पर सख्त कार्यवाही।
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Oct 13, 2020
- 233 views
संवाद सुत्र चांद दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस ने आवश्यक कदम उठाना शुरू कर दिया है। कोविद 19 संक्रमण रोकने के लिए सरकार के गाइडलाइन की जानकारी देने के लिए थाना पर बीडीओ की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में अंचलाधिकारी नागेन्द्र कुमार थाना प्रभारी संजय कुमार मुखिया सरपंच समाजसेवी पूजा समिति के सदस्य शामिल हुए। बैठक में थाना प्रभारी संजय कुमार ने दुर्गा पूजा को लेकर सरकार के गाइडलाइन की जानकारी दी । जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि कोरोना महामारी संक्रमण रोकने के लिए सरकार ने दुर्गा पूजा को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। थाना प्रभारी ने सभी उपस्थित लोगों से आग्रह किया की कानून व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण पूजा संपन्न कराने में पुरा सहयोग करे ं। उन्होंने ने कहा कि दुर्गा पूजा घर या मंदिर में कर सकते हैं। उन्होंने ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर दुर्गा पूजा या प्रतिमा स्थापित करना या सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करना मना है। थाना प्रभारी ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर दुर्गा पूजा का आयोजन करना या प्रतीमा स्थापित करना सख्त मना है। ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। थाना प्रभारी ने कहा कि पूजा स्थलों पर नाच गाना उत्सव टेंट पण्डाल आदि पर रोक है। पूजा स्थलों पर किसी प्रकार की भीड़ लगाने पर मनाही है।बैठक में अध्यक्षता कर बीडीओ रवि रन्जन ने कहा कि दुर्गा पूजा घर एवं मंदिर में शांतिपूर्ण तरीके से करें। उन्होंने ने कहा सरकार आपकी सुरक्षा के लिए नई गाइडलाइन जारी की है।
रिपोर्टर