
थाना चैनपुर के मसोई गांव में एक अधेड़ की बिजली की चपेट में आने से मौत
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Oct 13, 2020
- 203 views
कैमूर के चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
कैमूर ।। चैनपुर के मसोइ गांव में एक 42 साल के अधेड़ का बिजली के तार में फस जाने से उनकी घटना अस्थल पर ही मृत्यु हो गई बता दें कि गांव में किसी का मजदूरी करके घर लौटे थे की नहा धोकर अपना कपड़ा सुखाने के लिए तार पर कपड़े को डालने के लिए गए थे की तब तक बिजली के नंगा तार में फस गए और उनकी वही पर मृत्यु हो गई जिनका नाम हीरा बिन्द उर्फ किरा बिन्द के नाम से पहचान किया गया जहां मृत्यु की खबर घरवालों को मिला तो घर में बूढ़ा सास मां एवं पत्नी बच्चे का रो-रोकर बुरा हाल हो गया मरने की जो की बड़े दिन से ससुराल में ही रहते थे। ससुर का नाम नथुनी बिन्द था जिनके ऊपरआफत का पहाड़ टूट गया । खबर किसी तरह थाने को मिला तो थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर भभुआ सदर अस्पताल पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया जाहा मृत्यु की खबर सुनकर बहुजन प्रत्याशी भाई जामा खान मौके पर पहुंच कर परिजनों को दुख ब्यक्त करते हुए ढांढस बढ़ाते हुए सरकार द्वारा जो भी लाभ मिलेगा दिलवाने का आश्वासन दिए
रिपोर्टर