30 बोतल देशी शराब के साथ एक धंधेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती ( कैमूर ) ।। थाना क्षेत्र के अंतर्गत यूपी बिहार सीमा पर खजुरा गांव के समीप N H 2 राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क किनारे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 30 बोतल शराब के साथ एक शराब तस्कर को पुलिस ने धर दबोचा । मोटरसाइकिल सवार हरी बिंद ग्राम रूईया थाना दुर्गावती निवासी ने उत्तर प्रदेश से शराब लेकर बिहार में जा रहा था कि पुलिस ने रोक कर जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 30 बोतल देसी मसालेदार शराब बरामद हुआ है। शराब तस्कर समेत मोटरसाइकिल को पुलिस  थाने लाई और पूछताछ की गई तो पता चला कि यह काफी दिनों से शराब तस्करी करता था। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही यूपी-बिहार सीमा को बिहार पुलिस के द्वारा सील कर दिया गया है जहां रात दिन पुलिस कैंप लगाकर पुलिस पहरा दे रही है और 24 घंटे छोटे बड़े वाहनों का लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है उसके बावजूद भी हौसला बुलंद शराब तस्कर शराब की खेप लेकर यूपी से बिहार जाने से बाज नहीं आ रहे हैं। इन दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर कैमूर पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद के दिशा निर्देश पर जिला के सभी चौक चौराहों पर गांजा तस्करी और अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है जहां आए दिन मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तस्कर पकड़े जा रहे हैं। क्या कहते है इस संबंध में संवाददाता ने दुर्गावती थाना अध्यक्ष संजय कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि यूपी बिहार के सभी सीमाएं को सील कर दिया गया है और लगातार चौक चौराहों पर वाहनों की जांच पड़ताल की जा रही है ताकि शांति पूर्ण रुप से विधानसभा चुनाव को संपन्न कराया जा सके । इस दौरान शांति भंग करने वाले एवं मादक पदार्थों की तस्करी या अराजक तत्व किस्म के अपराधियों को बक्सा नहीं जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट