
वाहन चेकिंग में पुलिस ने वसूल किया चार हजार जुर्माना
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Oct 17, 2020
- 260 views
चांद ।। पुलिस ने बीएस एफ फोर्स के संयुक्त चेकिंग अभियान में चार हजार जुर्माना वसुल किया गया। पुलिस ने हैमलेट नहीं पहनने वालों पर जुर्माना लगाया। पुलिस ने बीएस एफ के संयुक्त चेकिंग अभियान धरौली भभुआ पथ पर काई जगहों पर वाहन चेक किया। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग में हैमलेट नहीं पहनने वालों से जुर्माना वसुल किया गया। उन्होंने ने कहा चुनाव अभियान में बाहन चेकिंग चलता रहेगा।
रिपोर्टर