
थाना चैनपुर गेट के सामने वाहन चेकिंग में काटा गया चालान
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Oct 17, 2020
- 253 views
कैमूर के चैनपुर से संबाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
कैमूर ।। थाना चैनपुर गेट के सामने हेलमेट नही पहनने वालो और। साथ ही लॉक डाउन का उलंघन करने वालो एवं चुनाव के मध्य नजर को देखते हुए थाना प्रभरी उदय भानु सिंह की अध्यक्षता में एवं एस आई रविन्द्र गुप्ताऔर जिला पुलिस बल के सहयोग से 2000 रूपय का काटा गया । चालान
चुनाव के मध्य नजर को देखते हुएआज दिनाक 17/10/2020 को थाना गेट के सामने से गुजर रहे लोगो का सघन जांच किया जारहा था जिसमे हेलमेंट और गाड़ी की पूरी कागजात का भी जाच किया जारहा था जिसमे दो हजार रूपए का चालान काट कर गडियो को छोड़ दिया गया
रिपोर्टर