
रामाशंकर खरवार बने अनुसूचित जन जाति राजद के प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Oct 17, 2020
- 278 views
दुर्गावती से धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
दुर्गावती ( कैमूर ) ।। बिहार विधानसभा चुनाव इन दिनों चरम सीमा पर चल रहा है जहां दूसरी तरफ राजद के अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश महासचिव रामाशंकर खरवार उर्फ रामू खरवार को बनाए जाने पर राजद के कार्यकर्ताओं में काफी खुशी देखी जा रही है जहां एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया । दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कर्णपुरा निवासी रामू खरवार को अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ राष्ट्रीय जनता दल के बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल कुमार साधु जी के द्वारा रामू खरवार को प्रदेश महासचिव बनाया गया जहां खरवार समाज अपने आवाज को बुलंद करने का कार्य किया। वही सैकड़ों की संख्या में एकत्रित खरवार समाज ने अनिल कुमार साधु जी को आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया और कहा कि खरवार समाज को राजद में जगह मिलने से खरवार समुदाय राजद को जिताने का पूर्ण रूप से प्रयास करेगा । और क्षेत्र में सभी खरवार अनुसूचित जाति जनजाति को एक मंच पर लाने का प्रयास करेगा और मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास करेगा। राजद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल कुमार ने कहा कि अबकी बार तेजस्वी की तेज रफ्तार वाली सरकार बनेगी इसको कोई रोक नहीं सकता है बिहार के हम सभी खरवार समाज राजद के साथ एक प्लेटफार्म पर आ चुके हैं चुकी आज तक कोई पार्टी और दल के नेता खरवार समाज को पूछता तक नहीं है बल्कि दरकिनार करने से भी बाज नहीं आता है।
रिपोर्टर