28 अक्टूबर को मतदान कर मनाएं राष्ट्रीय त्योहार

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती ( कैमूर ) ।। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के अवसर पर मतदाताओं को 28 अक्टूबर को मतदान करने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरों में भी  मतदाता जागरूकता रथ का परिचालन कराया जा रहा है पिछले चुनाव में कम मतदान वाले सभी मतदान केंद्र अंतर्गत गांव पंचायत टोला में यह जागरूकता रथ घूम घूम कर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहा है जागरूकता रथ को गांव गांव तक भ्रमण कराया जा रहा है ताकि मतदाता निर्भय होकर अपना मतदान करेंगे विधानसभा चुनाव में कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा हेतु विशेष तैयारी की जा रही है साथ ही मतदाताओं के सुविधा हेतु प्रत्येक मतदान केंद्र पर शेड की व्यवस्था एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराया जा रहा है जहां  सामाजिक दूरी का अनुपालन हेतु 2 मीटर के अंतराल पर गोला बनाकर घेरा बनाया जाएगा । और दिव्यांग एवं 80 वर्षों से अधिक मतदाताओं वाले उम्र के वृद्ध व्यक्तियों को व्हीलचेयर की व्यवस्था की जा रही है।  28 अक्टूबर को अपने घर से निकल कर मतदान जैसे राष्ट्रीय त्योहार को उत्सव एवं जोश के साथ मनाते हुए मतदान करें। बता दें कि जागरूकता रथ का परिचालन 26 अक्टूबर तक किया जाएगा ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट