
स्टील ब्रिज पर बालू ट्रकों से कर रहे अवैध वसूली एनएचआई कर्मी
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Oct 19, 2020
- 295 views
दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
दुर्गावती ( कैमूर ) ।। कर्मनाशा नदी में बने स्टील ब्रिज की पुलिया पर बालू ओवरलोड ट्रकों को आना जाना वर्जित है उसके बावजूद एनएचआई विभाग के कर्मचारी ढाक के तीन पाच करते नजर आ रहे हैं। जिसके कारण राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क पर आए दिन भीषण जाम लग रहा है जिससे आम जनमानस को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जाम का मुख्य कारण बालू की ओवरलोड ट्रकों को दिन के उजाले में कर्मनाशा नदी से लेकर दुर्गावती तक सड़क किनारे खड़ा करा दिया जा रहा है और शाम ढलते ही एनएचआई विभाग के कर्मचारी स्टील ब्रिज से सभी ओवरलोड ट्रकों को रात के अंधेरे में रुपए लेकर पार करा देते हैं सड़क पर बालू की गाड़ी खड़ी होने से विकराल जाम की स्थिति बनी रहती है और छोटी बड़ी गाड़ियों को रॉन्ग साइड में घुसा कर सड़क को जाम कर दिया जाता है बता दें कि घंटों एंबुलेंस वाले मरीज को लेकर जाम में खड़े रहते हैं और वही एंबुलेंस में मरीज तड़पता नजर आता है जबकि स्थानीय शासन प्रशासन बखूबी जाम के हालात को देखते हुए भी नजरअंदाज कर रहे हैं जिससे दूरदराज के पर्यटकों एवं क्षेत्रीय जनमानस को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं। इस पर शासन प्रशासन के लोग भी ध्यान नहीं देते हैं। जाम से आम आवाम को कठिनाइयों का सामना करके राष्ट्रीय राजमार्ग से आना जाना पड़ता है। जाम के झाम में आए दिन बाइक दुर्घटना और छोटी बड़ी गाड़ियां एक दूसरे में सट कर चालकों एवं स्थानीय ग्रामीणों में तू तू मैं मैं सड़कों पर हाथापाई करते हुए देखा जा रहा है।
रिपोर्टर