हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार

मलावर,राजगढ ।। मामला जिले के मलावर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जमोनिया का है जहां तीन लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया। गांव के ही परिचित व्यक्ति ने कुछ काम होने की बात कहकर लखन पिता बापुलाल भिलाला को अपने घर के सामने ले जाकर पास ही पड़ी एक लोहे की गेती उसके सिर में मारकर गंभीर रूप  से घायल कर दिया जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 
           
आरोपी सूरज भील,  उसका लड़का अंकित व पत्नी देवली ने गेती से अपने ही गांब के  लखन पिता बापुलाल पर सिर पर गेती से हमला कर दिया जिससे कि लखन की सिर में चोट लगने से उसकी की मृत्यु हो गई।
             
मामले की सूचना लगते ही जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा द्वारा तत्काल मामले में संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी मलावर को कड़े निर्देश दिए जिसके चलते आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने में थाना मलावर प्रभारी एवं उनकी टीम को सफलता प्राप्त हुई है। 
           
 दिनांक 29/08/2020 को फरियादी बापू लाल ने रिपोर्ट किया कि मेरे गांव का ही सुरज पिता बापू लाल भील मेरे घर आया और मेरे लड़के लखन को बोला मेरे घर चलो कुछ काम है तभी मेरा लड़का लखन भी सूरज के साथ चला गया मैंने सोचा मेरे लड़के को क्यों बुलाया है इसलिए मै भी पीछे चला गया, उसके घर के पास पहुंच देखा की सूरज का लड़का अंकित व सूरज की पत्नी देवली मेरे लड़के को पकड़े थे और तभी सूरज ने मेरे लड़के लखन को गेती से सिर में मार दिया और वे लोग वहां से भाग गए लखन के सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मृत्यु हो गयी।  बापू लाल की रिपोर्ट पर से थाना मलावर आरोपियों के विरुद्ध अप क्र.150/20 धारा302,34 भादवि का मामला कायम कर विवेचना में लिया गया
           
जिला पुलिस कप्तान के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री s.r. दंडोतिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नरसिंहगढ़ श्री भारतेंदु शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, टीम के अथक प्रयासों से आरोपी अंकित व देवली बाई को जल्द ही गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहा से उनको जेल भेजा गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए फरार आरोपी सूरज को गिरफ्तार करने  जिला पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा द्वारा आरोपी के विरुद्ध ₹5000 के ईनाम की घोषणा भी की गई। मामले में विवेचना के दौरान हर संभव प्रयास करते हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी सूरज को ग्राम देव खेड़ी के जंगलों से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई, आरोपी जंगलों में लुक छुप कर अपना जीवन निर्वहन कर रहा था, थाना प्रभारी मलावर श्री राजपाल राठौर एवं थाना मलावर टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है, आरोपी सूरज पिता बाबूलाल भील उम्र 32 साल निवासी ग्राम जमुनिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हत्या के दौरान उपयोग में लाए गए आला जरर भी जप्त किए गए हैं। 
             
सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी मलावर श्री राजपाल राठौर, प्रआर 266 मनोहर शर्मा,  आर .477 मुकेश पवैया आर.228 संजय दमाहे, अार.931 सुनील भील एवं आर. चालक 972 शिवराज की मुख्य भूमिका 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट