
पटना से पहुचकर कैमूर में मुन्डेशवरी और हजरिया महादेव मंदिर में किया गया पूजा अर्चना
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Nov 08, 2020
- 416 views
भगवानपुर प्रखंड से नीरज कुमार की रिपोर्ट
भगवानपुर ।। प्रखण्ड भगवानपुर कैमूर के प्राचीन मंदिर मुन्डेशवरी और प्राचीन मंदिर हजरिया महादेव में राजधानी पटना से चलकर कैमूर की धरती पर किए पूजा अर्चना बता दें शाम में सरैयॉ पांचायत के उमापुर गाव में प्राचीन मंदिर हजरेश्वर महादेव जी के मंदिर में पुजारी संजय मिश्रा के द्वारा कराया गया पूजा पाठ जिसमे सोशल डिस्टेंश का पालन किया गया और पूजा से पहले मंदिर का सेनिटाइज मुन्डेशवरी के परिसद के सौजन्य से कराय गया सुरक्षा में तैनात हमारे जिला के एसडीएम एवं एसडीपीओ सुनीता कुमारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी राकेश रौशन ने पूरे पुलिस बल के सुरक्षा में जज साहब का पूजा अर्चना कराकर और माथा टेक कर भगवन शिव का दर्शन कर पुनः वापस चले गए
रिपोर्टर