
सिमुलतला स्वास्थ केन्द्र में जन संख्या नियंत्रण को लेकर दी गई परिशिक्षण
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Nov 09, 2020
- 247 views
सिमुलतला से मुकेश कुमार की रिपोर्ट....
सिमुलतला संवादाता ।। अतिरिक्क्त स्वास्थ केन्द्र एवं वेलनेस सेन्टर सिमुलतला में सोमवार को एक दिवशीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। सिमुलतला चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशिक्षक राजीव कुमार एवं मनोज कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण से सम्बंधित जानकारी उपस्थित ए. एन. एम. फेसलेटर एवं आशा दीदियों को दी गई,एवं गर्भ निरोध अनचाही गर्भ धारण से बचने का उपाय एवं उपयोग के विभिन्न पहलुओं पर गहराई से समझाई गई, ताकी क्षेत्र में कार्य करने में सहूलियत हो।चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में मोके पर ए.एन.एम. ललिता कुमारी,प्रमिला कुमारी,महिला कक्ष सेविका चन्द्र रेखा कुमारी, सुधांशू कुमार,फेसलेटर निशा कुमारी, सरिता कुमारी,आशा दीदी जयमाला कुमारी,शिला कुमारी,शुसमा कुमारी,संगीता कुमारी,देवंती देवी,हलीमा खातून आदि मौजूद थे।
रिपोर्टर