
एनएचआई विभाग के अवैध वसूली से लग रहा है सड़कों पर जाम।
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Nov 09, 2020
- 285 views
दुर्गावती से धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
दुर्गावती ( कैमूर ) ।। एनएचआई विभाग की मिलीभगत से सड़कों पर चल रहा ओवरलोडिंग का खेल लग रहा भीषण जाम । यूपी बिहार बॉर्डर सीमा कर्मनाशा नदी में बने स्टील ब्रिज पुलिया पर ओवरलोडिंग रोक के बावजूद भी एनएचआई विभाग की मिलीभगत से ओवरलोडिंग का खेल धड़ल्ले से चल रहा है एनएचआई विभाग के कर्मचारी प्रति ट्रकों से ₹200 की अवैध वसूली करते हैं और जो ट्रक वाले पैसा नहीं देते हैं उसको ओवरलोडिंग का हवाला देकर सड़क किनारे खड़ा करा दिया जाता है और शाम ढलते ही सभी गाड़ियों से पैसा लेकर छोड़ दिया जाता है जिससे बालू की ट्रक से सड़क पर लंबी कतारों में लग जाती है और भीषण जाम का कारण बन जाता है और जब सड़क दुर्घटना होता है तो सभी लोग अपना पल्ला झाड़ लेते हैं कर्मनाशा नदी में बने स्टील ब्रिज पुलिया के ऊपर एनएचआई विभाग के कर्मचारियों को ड्यूटी में तैनात किया गया है जहां संवाददाता ने ट्रक चालक का खलासी बन कर बात करने गया बालू की ओवरलोड ट्रकों को पार करना है तो एक ट्रक का कितना पैसा लगेगा तो एनएचआई कर्मी ने बताया कि ₹200 दे दो और शाम को ट्रक पार कराया जाएगा। और वहीं दूसरी तरफ डिड़खिली टोल प्लाजा से लेकर मोहनिया तक भयंकर जाम बालू ओवरलोड ट्रकों के खड़ा होने से लग रहा है और सब कुछ जानते हुए भी खनन एवं परिवहन पदाधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं इस संबंध में हमारा संवाददाता ने जब डीटीओ रामबाबू कैमूर से जानकारी लेना चाहा तो उन्होंने फोन काट दिया इससे जग जाहिर होता है कि शासन प्रशासन की भी मिलीभगत और संलिप्तता जताई जा रही है
रिपोर्टर