प्रेमी को भेजा जेल विवाहिता को भेजा घर

संवाद सुत्र चांद  ।। पुलिस के द्वारा विवाहिता को भगाने के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रेमी एवं विवाहिता को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय में प्रस्तुत किया। न्यायालय ने  विवाहिता के बयान दर्ज किया गया।  न्यायालय के आदेश पर विवाहिता को प्रेमी के माता पिता को सुपुर्द कर दिया गया। प्रेमी अंकित मौर्या को पुलिस ने विवाहिता को भगाने के आरोप में जेल भेज दिया। प्रखण्ड के सिरहिरा गाँव में बिरेंद्र मौर्या के पुत्र अर्नब मौर्या की पत्नी प्रेमी के साथ 22 अक्टूबर को रात्रि भाग गई थी। विवाहिता के ससुर ने 30 अक्टूबर को थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने अनुसंधान करते समय बैज्ञानिक अनुसंधान के सहारे प्रेमी अंकित मौर्या एवं विवाहिता को सैदपुर बाजार जिला गाजीपुर से शनिवार रात्रि गिरफ्तार कर लाया था। गिरफ्तार प्रेमी धानापुर जिला चंदौली का रहने वाला है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट