
चांद बाजार में सड़क पर ठेले लगाये जाने से आने जाने में परेशानी।
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Nov 09, 2020
- 323 views
संवाद सुत्र चांद ।। प्रखण्ड का प्रमुख चांद बाजार रास्ते पर अतिक्रमण से आने जाने वालों को बहुत परेशानी हो रही है।ग्रामीणों ने पुलिस से अतिक्रमण हटाने की मांग की है। चांद बाजार में स्व केदार सिंह के मुर्ति के पास ठेले एवं दुकानदारों के अतिक्रमण से आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है। सडक अतिक्रमण से बराबर जाम लगा रहता है। थाना के 100 फीट पर मुख्य सड़क पर अतिक्रमण हैरान करने वाला है। सडक अतिक्रमण होने से कई बार दुर्घटना हो जाती है। ग्रामीणों एवं अन्य दुकानदारों ने पुलिस से सड़क से अतिक्रमण हटाने की मांग की है। पुलिस के द्वारा सड़क अतिक्रमण हटाने में कारवाई नहीं किये जाने से लोगों में नाराजगी है। चांद बाजार से भभुआ हाइवे दुर्गावती आदि जगहों जाने का रास्ता है जिसके चलते बराबर बाहनो का आना जाना लगा रहता है। इस संबंध में थाना प्रभारी संजय कुमार ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सड़क से अतिक्रमण हटाने की कारवाई शुरू की जायेगी।
रिपोर्टर