इंडिगो कार की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत,एक घायल

टेकनारायण कुमार की रिपोर्ट


जमुई ।। चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर गंगटी मोड़ के समीप इंडिगो कार की ठोकर से एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक साथी गंभीर रूप से  घायल हो गया.मृतक व्यक्ति की पहचान चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के गंगटी मानिकपुर निवासी अमित पासवान 15 वर्षीय के रूप में कई गई.वही घायल गांव के ही कुलदीप पासवान के रूप में की गई. जिससे परिजनों में कोहराम मच गया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ गंगटी मोड़ के समीप सड़क जाम कर दिया.जिस कारण आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई.

बाइक से माधोपुर बाजार से जा रहे थे घर  

मिली जानकारी के अनुसार चंद्रमंडीह  थाना क्षेत्र के गंगटी मानिकपुर गांव निवासी अमित पासवान अपने साथियों के साथ बाइक से माधोपुर बाजार से घर जा रहा था.इसी दौरान घर से कुछ ही  दूरी पर थाना क्षेत्र के गंगटी मोड़ के पास   देवघर से चकाई   की ओर जा रही कार चालक ने बाइक में ठोकर मार दी. इस घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गईं जबकि एक साथी घायल हो गया. परिजनों ने घायल व्यक्ति को आनन फानन में इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. युवक की मौत की सूचना परिजनों को मिलते ही गांव में कोहराम मच गया.घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ लगभग दो घन्टे तक चकाई-देवघर मार्ग पर गंगटी के पास जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना मिलते ही चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष वृजभूषण सिंह  दल बल के साथ जामस्थल पर पहुंच लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन आक्रोशित ग्रामीण नहीं माने। ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे थे.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट