बीज नहीं मिलने पर आक्रोशित किसानों ने किया सड़क जाम

टेकनारायण कुमार यादव की रिपोर्ट


जमुई ।।: सोमवार को दिन के 1 बजे के करीब कृषि बीज वितरण बंद होने पर आक्रोशित होकर किसानों ने चकाई देवघर मुख्य मार्ग को जाम कर सड़क पर बैठ गए।करीब 2 घंटे तक सड़क को जाम कर महिला एवं पुरूष किसान बैठे रहे।बीज वितरण पुनः चालू होने पर सड़क जाम को किसानों ने समाप्त किया।सड़क जाम कर रहे किसान कुसुम देवी, प्रेमलता देवी, हेमा देवी, आलिया देवी, निशा फातिमा , मो0 सज्जाद ,मो0 अलमगीर, अरुण यादव, कौशल्या देवी, अरविंद वर्मा, कारी देवी , चरकु पुजहर, सहदेव यादव सहित अन्य किसानों ने बताया कि कई दिनों से लगातार बीज लेने के लिये किसान भवन बीज वितरण केंद्र पर लाइन में लग रहे थे आज जब बीज लेने की बारी आई तो करीब 1 ही बजे दिन में बीज का वितरण कृषि विभाग द्वारा बंद कर दिया गया।जबकि सुबह 10 बजे से 4 बजे तक बीज वितरण का समय निर्धारित है इसके बावजूद भी समय से पहले बीज वितरण बंद की गई। तब महिलाओं एवं पुरुष किसानों के बीच हायतौबा मच गयी तब तक हार कर किसान भवन के समझ चकाई देवघर सड़क पर बैठकर सड़क को जाम कर दिया।वहीं किसानों ने कहा कि चकाई में कृषि कर्मियों एवं बिचौलियों की मिलीभगत से सही किसानों को को बीज उपलब्ध नहीं हो पा रही है। बिचौलियों को साठगांठ से कृषि विभाग के कर्मी बीज वितरण छोड़ बीज बेचने का काम कर रही है।स्टॉक में बीज रहने के बावजूद भी बीज वितरण बंद करना यह साफ दर्शाता है कि कृषि विभाग के कर्मियों की मनमानी चकाई में चरम पर है।वही जाम की सूचना मिलते ही चकाई थाने के एसआई विश्व मोहन झा जाम स्थल पर दलबल के साथ पहुंचे और जामकर्ताओं को समझा-बुझाकर एवं कृषि विभाग कर्मियों को निर्देश देकर पुनः बीज वितरण का कार्य प्रारंभ करवाया गया। जिसके बाद किसानों ने सड़क जाम को समाप्त कर बीज लेकर अपने घर को चलते बने।


इस संबंध में चकाई कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बीज का वितरण किसानों के बीच करना है लेकिन स्टॉक कम रहने के कारण एवं किसानों की संख्या अधिक होने के कारण समय के पहले ही बीज वितरण कार्य को रोका गया ताकि बीज को स्टोक किए जाने के बाद फिर से बीज वितरण की जा सके लेकिन किसानों के विरोध के कारण जो स्टॉक माल है।उसे किसानों के बीच वितरित किया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट