
कर्मनाशा एवं दुर्गावती में भी रहा किसान आंदोलन का असर
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Dec 08, 2020
- 270 views
दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
दुर्गावती ( कैमूर ) ।। किसान आंदोलन एवं काला बिल वापस लेने की मांग को लेकर मंगलवार की सुबह राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या के तादाद में नेशनल हाईवे फोरलेन सड़क को जाम कर किसानों ने सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारा लगाया और भारत बंद का समर्थन किया । किसान और नेताओं के द्वारा एक विशाल जुलूस निकालकर कर्मनाशा बाजार एवं दुर्गावती बाजार के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क को जाम कर दिया और कहा की केंद्र सरकार किसानों के साथ जुल्म अत्याचार कर रही है जिसको अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । दिल्ली में किसानों की मांग मानने के बजाय उन पर यह निकम्मी सरकार अत्याचार कर रही और बेवजह उन्हें लाठी से मारा जा रहा है और पानी का छिड़काव किया जा रहा हैं इस तरह का जुल्म अत्याचार को अब भारत के किसान बर्दाश्त करने वाले नहीं हैं उक्त सरकार की चाल को भारत के किसान समझ चुके हैं। सरकार के ऊपर हमला बोलते हुए किसान समर्थकों ने कहा कि किसानों की जो भी मांगे हैं वह पूरी तरह से जायज है और जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करेगी तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा । मंगलवार की सुबह से ही किसान समर्थक भारत बंद को सफल बनाने के लिए सड़क पर उतर गए और घंटों देर तक सड़क जाम रहा । मौके पर पूर्व जिला पार्षद आनंद सिंह सोनू यादव अनिल कुमार यादव पिंटू कुमार यादव गुड्डू सिंह पंकज संजय सिंह ऋषिकेश यादव युवा जिला अध्यक्ष बृजेश कुमार यादव उपेंद्र यादव अजीत यादव पवन सिंह टुनटुन सिंह आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर