बसपा कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती ( कैमूर ) ।। बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में दुर्गावती बाजार स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष भारत सरकार द्वारा किसान बिल के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया। किसान आंदोलन एवं काला बिल वापस लेने के मांग की गई ।

बसपा के दुर्गावती प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं आयरन लेडी माननीय बहन कुमारी मायावती किसान के हित में पूर्व से ही कार्य करती आ रही हैं और आज भी किसान के हित की लड़ाई लड़ने के लिए बहुजन समाज पार्टी तत्पर है। सरकार की तानाशाही रवैया खुलकर सामने देखने को मिल रहा है। दिल्ली में किसान आंदोलन अपने मांग को लेकर सड़क पर उतर गए हैं जहां पर वर्तमान सरकार के लोग किसान की मांग को ठुकराते हुए किसानों के ऊपर जुल्म अत्याचार और लाठियां बरसाई जा रही है जिसका बहुजन समाज पार्टी पुरजोर विरोध करता है और भारत के किसान जन आंदोलन के साथ एक पैर पर खड़ा है। विरोध प्रदर्शन के दौरान कैमूर जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र राम जिला सचिव कपिल मुनि राम प्रदेश महासचिव बिंदा लाल गुप्ता विधानसभा अध्यक्ष रामगढ़ शिव वचन राम विधानसभा महासचिव हंसराज भारती पूर्व ब्लाक प्रमुख रामअवतार राम पूर्व ब्लाक प्रमुख राणा प्रताप राम दुर्गावती प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार प्रखंड उपाध्यक्ष फूलचंद प्रजापति रमेश साहनी प्रवेश कुमार शोएब खान रमाशंकर राम मिशन गायक शिवचरण दीवाना आदि सैकड़ों की संख्या में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट