
चकाई भाजपा नेता मनोज पोद्दार के नेत्तुव में फुका गया राहुल गांधी का पुतला
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Dec 08, 2020
- 540 views
चकाई से टेकनारायण कुमार यादव की रिपोर्ट
चकाई ।। भाजपा की ओर से भाजपा नेता सह पूर्व मध्य रेल के सदस्य मनोज पोद्दार कि अध्यक्षता में चकाई जय प्रकाश चौक पर मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला दहन नारेबाजी करते हुए किया गया।
पुतला दहन के दौरान श्री पोद्दार ने कहा आज का बिपक्ष गलत राह पर चल रहा है देश के किसानों के उपर गंदी राजनीति कर रहा है।
विपक्ष के नेता के पास आज न कोई नीति है न ही सिद्धांत । जबकि पिएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में आज किसान खुशहाल है और किसान कि आमदनी दोगुनी करने कि दिशा में अनेकों कार्यक्रम किए जा रहे हैं जिससे विपक्ष के पेट में दर्द हो रहा है। किसान सम्मान निधि योजना के तहत छह हजार रूपए की राशि हो या फिर एमएसपी के माध्यम से देश का किसान की सेहत अच्छी हो रही हो इन सब चीजों से विपक्ष पागलपन की राजनीति करने में लगा है देश का किसान विपक्ष कि दोगली नीति को समझ रहा है और प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ा है।
पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता राजेश पांडेय, एबीवीपी के वरिष्ठ नेता कृष्ण गुप्ता, अरविंद पाण्डेय, नीरज यादव, धीरज गुप्ता, प्रताप वर्मा , राजेश पासवान , विकास गिरी, विजय पोद्दार, भोला पोद्दार, अशोक पासवान , नीरज सिंह, उमाकांत राय, अजय राय आदि उपस्थित थे।
रिपोर्टर