जीप सदस्य प्रत्याशी ने किया कंबल वितरण।

नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट।

बिहार ।। सर्दी के मौसम में बढ़ते ठंढ को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों व जनप्रतिनिधियों ने सर्दी से निजात को लेकर कंबल वितरण कार्य शुरू कर दिया है। इसी कड़ी के दौरान अकोल्ही पंचायत के मुखिया मनोज गुप्ता की पत्नी व भावी जिला प्रत्याशी चन्दा देवी ने प्रखण्ड के अखिनी, तेलहरी आदि गांवों में कंबल वितरण किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट