शराब का बिक्री करने वाला एक ब्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार का भेजा जेल

चैनपुर से सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट

थांना चैनपुर (कैमूर) ।। के हाटा बाजार के पेट्रोल टंकी के पास से पुलिस ने शराब के  एक होम डिलेवरी करने वाला  ब्यक्ति को गिरफ्तार कर थांना लाया गया बता दे की गुप्त सूचना मिला की एक व्यक्ति हाटा बाजार के पेट्रोल टंकी के पास महुआ का शराब लेकर बिक्री कर रहा है जीसका गुप्त सूचना को पाते ही   थाना प्रभारी एक टीम का गठन कर अपने सरकारी गाड़ी से हाटा बाजार पहुंचे।जहां शराब बिक्री कर रहे व्यक्ति की नजर पुलिस की गाड़ी पर पड़ी पुलिस को देखते ही  भागने का कोशिश किया लेकिन पुलिस के जवानों ने उसको दौड़ाकर पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति से तलाशी किया गया तो उसके पास से 1 लीटर महुआ शराब पाया गया और उससे पूछताछ में अपना नाम जसवंत सिंह मौर्य पिता सूरज सिंह मौर्य ग्राम तिवई पोस्ट हाटा थाना चैनपुर जिला कैमूर बताया पुलिस ने गिरफ्तार कर  उसको चैनपुर थांना उसको प्र0 स0 केन्द्र चैनपुर में मेडिकल कराकर उसको न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट