288 बोतल अंग्रेजी शराब एवं कार सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल।

दुर्गावती से  धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट।

दुर्गावती ( कैमूर ) ।। थाना क्षेत्र के अंतर्गत वाहन चेकिंग के समय कल समय 6:00 बजे दिनांक 16/ 12 /2020 को थाना अध्यक्ष संजय कुमार सूचना प्राप्त हुई थी कि एक उजला रंग की कार जिसमें शराब का खेप उत्तर प्रदेश से लाया जा रहा है उक्त सूचना के सत्यापन हेतु महुअरिया मोड के पास वाहन चेकिंग किया गया चालक अपने वाहन को तेजी से जिसे काफी पीछा के बाद डिडिखिली टोल प्लाजा से पहले रुचि सोया फैक्ट्री कर्णपुरा रोड में रेलवे गुमटी के पास रोक कर भागना चाहा जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर अंग्रेजी शराब बरामद किया 10 कार्टून कुल 288 बोतल टेट्रा पैक 88.56लि0 गिरफ्तार अभियुक्त प्रथम तेज नारायण सिंह पिता भोला सिंह सा0 कितापुर, इसाढी थाना जगदीशपुर जिला भोजपुर आरा दूसरा हरेराम सिंह पिता डिग्री सिंह सा0 विमवा थाना जगदीशपुर जिला भोजपुर आरा एक सफेद रंग की TATA TiAGoxz रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं चेचिस नंबर MAT 626281JKJ 86435 पुलिस ने गिरफ्तार कर शराब और गाड़ी को जप्त कर दोनों अभियुक्तों को भेजा जेल।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट