
कैमूर फुटबाल लीग मे महुअर ने गोड़सरा को 1-0 से हराया
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Dec 17, 2020
- 283 views
जिला रामजी गुप्ता की रिपोर्ट
कैमूर(भभूआ) ।। रामगढ़ हाई स्कूल के खेल मैदान पर कैमुर फुटबाल लीग हो रहा है जिसका मुख्य आयोजनकर्ता विमलेश सिंह द्वारा कराया जा रहा हैं जो कि यह एक अच्छे फुटबाल खिलाड़ी भी है रामगढ़ क्षेत्र से अच्छे अच्छे फुटबाल खिलाड़ी भी इस खेल के मैदान से खेल चुके है यहां पर हर साल कोई ना कोई फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन होता रहता है यहा खेल के साथ फुटबाल प्रेमी है यह लीग मैच 15 दिसम्बर से 18 दिसम्बर तक हो रहा है इसी क्रम में माँ छेरावरी क्लब महुअर बनाम गोड़सरा के बीच 90 मिनट का फुटबॉल मैच खेला गया जिसमे माँ छेरावरी क्लब महुअर 1- 0 से विजयी रहा जिसके मुख्य रेफरी-संजय यादव,करन सिंह,टिंकू कुमार रहे जिला सचिव - शंकर यादव क्षेत्र के अलग-अलग गांवो से खेल प्रेमी अच्छा खासा संख्या में पहुंचकर खेल का आनंद उठाएंआगे सुपर लीग के लिए सलेक्शन किया जाएगा
मौके पर रवि यादव, उदय प्रताप सिंह, पंकज सिंह, भोलू कुमार,संदीप तिवारी,जलालुद्दीन कुरैशी,इमरान,रोहित इत्यादि लोह मौजूद रहे।
रिपोर्टर