निर्दोष लोगो पर एससी एसटी मुकदमा बेवजह कर के दलितो के नाम को कर रहा बदनाम-जयराम तुरी*

बिहार ।। जमुई आज इंकलाबी नौजवान सभा के जिला प्रभारी एवमं दलित नेता जयराम तुरी ने कहा कि माँगोबन्दर पंचायत के निवासी बाबू साहब जो वर्तमान में भाकपा माले के छात्र संगठन आइसा के प्रदेश उपाध्यक्ष है उन पर और उनके परिवार के ऊपर एक दबंग राजनीतिक घराने के निर्देश पर एक फर्जी दलित नेता गोल्डन अंबेडकर ने झूठे और मनगढ़ंत तथ्यों के आधार पर फर्जी मुकदमा कर उनके दबंग राजनीतिक लोगों के हितेषी बने हुये है जबकि गोल्डन अंबेडकर का इतिहास पूरी तरह से फर्जीवाड़ा से भरा है हाल ही में एक दलित बच्चियों के साथ अभद्र व्यवहार के आरोप में पिछले दिन ही जेल से बाहर आए और हाल के दिनों में उनका या इतिहास रहा है की sc-st एक्ट को बदनाम करने का और sc-st में निर्दोष लोगों को फंसाने का भय दिखाकर एक मोटा रकम वसूल करना यही उसका पेशा है इंकलाबी नौजवान सभा के जिला प्रभारी एवम दलित नेता जयराम तुरी ने कहा कि 29-11-2020 की घटना के समय और तिथि मुकदमे में दर्ज किया गया उस समय बाबू साहब चरकापत्थर थाने में गरीबों की जन समस्या को लेकर वहां के वर्तमान थाना अध्यक्ष मृत्युंजय पंडित के समक्ष बातचीत कर रहे थे और दिनांक 14-12-2020 को बाबु साहब अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति के आवाहन पर देशव्यापी कार्यक्रम के तहत महागठबंधन दल के समर्थित लोग बाबा साहब भीमराव अंबेडकर मूर्ति के समक्ष कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे वैसे लोगों को फर्जी मुकदमे का आधार बनाकर उसे दबाने का प्रयास किया जा रहा है जो इंकलाबी नौजवान सभा कतई बर्दाश्त नहीं करेगा और प्रशासन से यह मांग करता है कि दबंग राजनीतिक नेता के इशारे पर निर्दोष लोगों को नहीं फसाया जाए बल्कि निष्पक्ष जांच किया जाए नहीं तो आगामी 21 दिसंबर को इंकलाबी नौजवान सभा की और से जमुई में प्रतिवाद मार्च निकाला जाएगा

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट