
कर्मनाशा बाजार के स्टेशन रोड में जलजमाव से बाजार वासियों में आक्रोश।
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Dec 18, 2020
- 289 views
दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
दुर्गावती ( कैमूर ) ।। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत कर्मनाशा बाजार के स्टेशन रोड में जलजमाव बाजार वासियों में आक्रोश राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क से होकर कर्मनाशा रेलवे स्टेशन पर जाने वाला सड़क पर काफी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होने से राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और वही जल जमाव होने के कारण कुछ कचड़े उक्त पानी में सड़ने से दुर्गंध उठ रही है जिससे तरह तरह की बीमारी फैलने की आशंका जताई जा रही है। बता दें कि सर्विस सड़क पर हो रहे जलजमाव से आमजनों को आवागमन में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही। मिली जानकारी के अनुसार एन एच टू से जुड़े इस बाजार की सर्विस सड़क रेलवे स्टेशन तक जाती है। इसके अलावा अगल बगल के गांवों के लोग निकट के कर्मनाशा बाजार में जरुरत के हिसाब से सामानो की खरीदारी करने आते हैं। इस रास्ते से गुजरते समय जलजमाव से बच निकलने के लिए कुछ समय तक रुक कर रास्ते की तलाश करनी पड़ती है, कि किस किनारे से निकला जाए। इसके बाद पैदल गुजरने वाले लोग यहां से आगे बढ़ते हैं। जल जमाव के कारण उक्त जगह अब गढ़े में तब्दील होकर धंसने लगी है। जलजमाव से इस सड़क की हालत इस कदर हो गई है कि कभी कभी तो दोपहिया, चार पहिया वाहन चालक जलजमाव से रास्ते को नहीं समझ पाते कि किधर गड्ढे हैं। और कहा से गुजरा है ।ऐसी ऊहा फोह कि स्थिति बन जाती है। ऐसे कभी कभी यहां से गुजरते समय दुर्घटनाओं की संभावनाएं बन जातीहै। स्थानीय बाजार वासियों ने बताया कि उक्त जलजमाव की समस्या का निदान करने के लिए स्थानीय प्रतिनिधि और शासन प्रशासन के लोगों को कई बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन किसी का ध्यान इस ओर आकृष्ट नहीं होने के कारण जलजमाव का समस्या विकराल रूप बना लिया है जिसमें कचड़े सड़ने से दुर्गंध उठ रही है और महामारी फैलने का आशंका बना हुआ है अगर उक्त जलजमाव का निकासी नहीं हुआ तो बाध्य एवं विवश होकर जन आंदोलन किया जाएगा
रिपोर्टर