
शराब का तस्करी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Dec 23, 2020
- 271 views
चैनपुर से संबाददाता की रिपोर्ट
थांना चैनपुर (कैमूर) ।। अन्तर्गत पंचायत मझुई के शिवपुर गांव में गुप्त सूचना मिला कि एक व्यक्ति शराब का बिक्री कर रहा है। शराब का खबर प्रशासन को मिलने के बाद प्रशासन ने एक टीम का गठन कर एसआई रामनिवास सिंह एवं जिला पुलिस के जवानों ने अपने सरकारी गाड़ी से शिवपुर पहुंचे जहां एक व्यक्ति गैलन में रखकर शराब का बिक्री कर रहा था जिसका नजर पुलिस में पडा तो भागने का कोशिश किया लेकिन आदमी अधेड़ था और पुलिस ने मौके से ही धर दबोचा गिरफ्तार ब्यक्ति से पूछ ताछ में अपना नाम शिवमूरत मुसहर पिता अर्जुन मुसहर ग्राम शिवपुर थांना चैनपुर जिला कैमूर बताया जहा उसकी तलाशी किया गया तो उसके घर से एक गैलन में 4.500 किलो ग्राम महुआ शराब पाया गया और उसको गिरफ्तार कर के थांना चैनपुर लाया गया और उसका प्र0 स0 केन्द्र चैनपुर में मेडिकल कराया गया जहा शराब ना पिने की पुष्टि किया गया और उसको थांना लाकर हिरासत में भेज दिया गया
रिपोर्टर