फरार अभियुक्त को दुर्गावती पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।

दुर्गावती से  धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट।

दुर्गावती ( कैमूर ) ।। भभुआ थाना क्षेत्र के अमरहा गांव निवासी शशी बिंद को दुर्गावती पुलिस ने जेल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक शशी बिंद राष्ट्रीय राजमार्ग नेशनल हाईवे एनएच दो  पर पुलिस के गश्ती के दौरान शराब के साथ दिनांक 21 / 7/  2020 को पकड़ा गया था जो 5 महीने से फरार चल रहा था ।अभियुक्त मोटरसाइकिल को पुलिस को देखते ही तेजी से भगाने के क्रम में घायल हो चुका था। जिसे दुर्गावती पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती में प्राथमिक इलाज कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी भेज दिया था। लेकिन ठीक होने के बावजूद भी शशी बिंद हाजिर नहीं हुआ जिसकी तलाश दुर्गावती पुलिस करती रही। आखिरकार मंगलवार की रात्रि उसके घर अमरहा थाना भभुआ जिला कैमूर से पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह शराब और बाइक के साथ गिरफ्तार हुआ था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट