
बहु ने सास ससुर देवर देवरानी पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप।
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Dec 23, 2020
- 279 views
दुर्गावती से धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट।
दुर्गावती ( कैमूर ) ।। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नरैली निवासी नूतन देवी ने अपने सास ससुर देवर और देवरानी पर प्रताड़ित करने और मायके में मिले धन को जबरजस्ती अपने नाम लिखवाने पर दबाव बनाने का लगाया गंभीर आरोप।बता दें कि कुछ वर्ष पूर्व सुदामा यादव की इकलौती पुत्री नूतन देवी की शादी नरौली गांव के भृगुनाथ सिंह यादव के पुत्र राजेश सिंह यादव के साथ हुई थी लेकिन मयके में मिली संपत्ति को लेकर भृगुनाथ सिंह यादव की नजर बराबर नूतन देवी के मयके में मिली संपत्ति पर रहती थी ।जिसको लेकर सास और ससुर देवर और देवरानी सदा उसके साथ मारपीट कर उसकी संपत्ति को अपने नाम लिखवाने के लिए दबाव बनाते रहे ।अपने आवेदन में नूतन देवी ने आरोप लगाया है कि मैं भृगुनाथ सिंह यादव की दूसरी पत्नी की बहू हु मेरे ससुर को दो लड़के हैं एक पहली से और एक दूसरी से जिसको लेकर मेरे ससुर यह चाहते हैं कि यह अपनी संपत्ति मेरे नाम कर देगी तो मैं दोनों लड़कों के बीच में बराबर बराबर बांट दूंगा। लेकिन नूतन देवी के माता और पिता अपनी बेटी की संपत्ति लड़के के पिता के नाम नहीं करना चाहते। जिससे अक्सर मारपीट प्रताड़ना और अश्लील हरकतें मेरे पुत्री के साथ किया जाता रहा है ।तारीख 21 को नूतन देवी के साथ सास ससुर देवर और देवरानी ने मारपीट के साथ साथ उसके बाल को पकड़ कर बहुत देर तक घसीटते रहे ।जिससे उसके शरीर में चोट भी आई है ।इस प्रताड़ना से तंग होकर आवेदिका ने दुर्गावती थाने पहुंचकर ससुर भिर्गुनाथ सिंह यादव सास हीरावती देवी देवर दीपक उर्फ दीपांकर सिंह यादव तथा देवरानी साधना देवी पर संपत्ति के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए दुर्गावती थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई।
रिपोर्टर