
90 बोतल शराब पुलिस ने किया जब्त आरोपी को भेजा जेल।
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Dec 23, 2020
- 281 views
संवाद सुत्र चांद ।। अवैध शराब के धन्धे में लिप्त युवक पुलिस ने गुप्त सूचना पर पतेरी मोड से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मंगलवार सांय सात बजे पुलिस को सूचना मिली की शिव रामपुर गाँव निवासी आमीर अंसारी उत्तर प्रदेश से शराब लेकर आ रहा है। पुलिस ने पहले से एलर्ट थी। मोटरसाइकिल से आ रहे युवक को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने युवक के पास से 90 बोतल शराब पैसन प्रो को जब्त कर युवक को जेल भेज दिया।
रिपोर्टर