
ये तीनो कृषि कानून बिल किसानों के हित में है - डॉ0 संजय जायसवाल
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Dec 23, 2020
- 517 views
जिला सवांददाता रामजी गुप्ता की रिपोर्ट
कैमूर(भभुआ)।।रामगढ़ हाई स्कूल के मैदान में भारत सरकार द्वारा लागू किसान बिल के समर्थन में किसान सम्मेलन हुआ जिसमें मंच का अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मनोज जायसवाल व संचालन जिला महामंत्री संतोष सिंह ने किया सभा को सबोधित करते हुए कैमुर रोहतास के बीजेपी के विधान पार्षद संतोष कुमार सिंह ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले सब पॉकेट में ट्रांसफार्मर लेकर चलते थे जिनको लोग बाबा के नाम से जानते थे।आप किसी की बहकावे में मत आइए आपका सभी काम पूरे होंगे। बिहार में 40 हजार करोड़ का बजट है जन जीवन हरियाली हो या और किसी न किसी माध्यम से आपके खेत तक पानी पहुचाने का काम हो रहा है वही बाजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल ने किसानो को संबोधित करते हुए कहा कि एमएसपी बिल पर यह तीनों बिल पर किसानों ने पूर्व समर्थन किया मैंने इस बिल के बारे में सभी किसानों को बताया अभी तक मैंने से 100 किसान सम्मेलन के रूप कर चुका हूं और सभी किसान चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी के कानून से सभी किसान खुश है और सभी चाहते हैं कि अपना अनाज किसी भी स्थान पर बेचने की आजादी हो बिहार में भी दूसरे जगह से आकर क्रय केंद्र खुले वह और अपना एमएसपी पर अनाज खरीदा जाए जिसमें यहां के किसानों को फायदा हो हम लोग ऐसा भी कानून बनाएंगे कि यहां पर जो भी धान उत्पादन होता है और यहीं पर चावल में बदलकर यहां के पीडीएस सिस्टम में आए हम लोग जल्दी इस पर काम करेंगे। एमएसपी में पहली बार नरेंद्र मोदी ने ₹570 बढ़ाया इसके कारण एमएसपी पर सभी किसानों को फायदा हो रहा है और हम लोग लिखित में भी दिया है कि एमएसपी से बढ़कर ही कोई खरीद सकता है कम नहीं होगा।मंच पर उपस्थित रहे कैमुर रोहतास विधान पार्षद संतोष कुमार सिंह,रामगढ़ के पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह,सासाराम के सांसद छेदी पासवान,पूर्व खनन और भूतत्व मंत्री बृजकिशोर बिन्द, पूर्व मोहानिया विधायक निरंजन राम,बिहार युवा प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह,पूर्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र पांडेय,पूर्व प्रमुख संजय सिंह प्रखंड अध्यक्ष पप्पू प्रजापति इत्यादि।
रिपोर्टर