देवघर जिले के पंचायतों और गांव में बनाये जा रहे जलमीनार के निर्माण

बिहार ।। झारखंड देवघर जिले के पंचायतों और गांव में बनाये जा रहे जलमीनार के निर्माण में भ्रष्टाचार व्याप्त हैं ,जिसके जांच की मांग देवघर युवा राजद के जिलाध्यक्ष रितेश भारती ने प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से की थी ,माननीय मंत्री ने देवघर उपायुक्त को जांच करने का लिखित आदेश दिया था,आदेश  के बाद भी जिला प्रशासन के द्वारा  जांच कर कोई रिपोर्ट विभाग और शिकायतकर्ता को नही भेजा गया हैं जो सरासर उदासीनता के रवैये को दर्शाता हैं ,ज्ञात हो प्रदेश के सभी पंचायतों में पेयजल के आपूर्ति के लिए डीप बोरिंग ,मोटर और टैंक लगाया जा रहा हैं लेकिन देवघर में संवेदक गुडलक इंटरप्राइजेज धनबाद के द्वारा निर्धारित मानक से कार्य नहीं करने की शिकायतें विभिन्न पंचायतों से आ रही थी ,मुखिया, पंचायत सेवक एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी की संलिप्तता से इस तरह के गलत कार्यों को बढ़ावा देने की बातें जगजाहिर हो रही हैं और जिस तरह मंत्री के आदेश का उल्लंघन किया जा रहा हैं ये साफ दर्शाता हैं कि जिले के वरीय पदाधिकारी अपने अधीनस्थ को बचा रहें हैं ,सभी इस से बचने में लगे हैं ,इस विषय पर जब हमने शिकयत कर्ता रितेश भारती से बात की तो उनका कहना था हमलोग जनहित की बातें करते हैं ,हमारा प्रयास रहता हैं सरकार की जनकल्याणकारी योजना धरातल पर पारदर्शिता के साथ उतरे यदि इसमें कहीं भी कमियां या खामियां रहेंगी तो एक राजनीतिक कार्यकर्ता होने के कारण हमारा नैतिक दायित्व हैं इसकी जानकारी संबंधित मंत्रालय को देने की ,मेरे शिकायत पर यदि जिला प्रशासन कोई करवाई नहीं करती हैं तो मैं मुख्यमंत्री जी का ध्यान भी इस विषय की ओर आकृष्ट करूंगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट