
उत्पाद विभाग ने गाड़ी समेत दो शराब तस्कर को किया गिरफ्तार
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Dec 24, 2020
- 242 views
जमुई ।। जमुई उत्पाद विभाग ने झारखंड नंबर की मारुति बलेनो गाड़ी से विदेशी शराब के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. शराब तस्कर रामगढ़ से अवैध शराब लेकर पटना जा रहा था.
उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर सोनो थाना अंतर्गत चकाई-जमुई मुख्य मार्ग के बटिया जंगल में पुलिस द्वारा लगाए गए बैरियर के पास मारुति सुजुकी बलेनो गाड़ी को रोका.मौके पर गाड़ी को चेक किया गया तो गाड़ी के सीट के नीचे छुपाए गए ओल्ड मोंक और प्रीमियम एक्स एक्स एक्स रम की750ml की 72 बोतल (कुल 54 लीटर) बरामद किया गया.
जप्त किए गए वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर JH 09J 3330 है.शराब तस्करी के आरोप में रामाशीष सिंह-पिता बैधनाथ सिंह तथा आनंद सिंह-पिता सिपाही सिंह, निवासी,रामगढ़ झारखंड को गिरफ्तार किया गया है. वाहन को जप्त कर दोनों अभियुक्त को उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.
उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि हमारी टीम जिले के सभी झारखंड से सटे सीमावर्ती इलाकों में मुस्तैदी से डटे हुई है.अब शराब तस्करों और माफियाओं की खैर नहीं.
आपको बताते चलें कि उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर के जमुई जिला में पद संभालते ही लगातार उत्पाद विभाग द्वारा भारी मात्रा में शराब की खेप पकड़ी जा रही है.
रिपोर्टर