
राजभवन मार्च को लेकर भाकपा माले का दो दिवसीय बैठक सम्पन
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Dec 24, 2020
- 250 views
बिहार ।। जमुई में भाकपा माले जिला कमिटि का दो दिवसीय बैठक जेपी पैलेस जमूई में संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए एआईसीसीटीयू के महासचिव आर्यन ठाकुर ने कहा कि भाजपा की सरकार ने देश को मुकेश अंबानी अडानी के हाथों गिरवी रख दिया है रेल बैंक, हवाई अड्डा, एलआईसी, कोयला खादान, शिक्षा सहित सरकारी संस्थाओं को मुकेश अंबानी ग्रुप को दे दिया अब तीन कृषि कानून लाकर किसानों के सारे अधिकार को छीन कर हिंदुस्तान के किसानों की खेती को बर्बाद कर यह अडानी अंबानी को दे रहे जो कृषि कानून लागू होने के पहले इनका हजारों गोदाम तैयार किया गया जिसमें लाखों टन अनाज का भंडार किया जाएगा और कालाबाजारी का छूट देने से महंगी दामों पर चावल, दाल, आटा, गेहूं, व अन्य खाद्य की वस्तुएं खरीदने के लिए देश की जनता को मजबूर होना पड़ेगा देश के किसान तीन कृषि कानून वापस लेने के लिए लगातार 28 दिन धरना पर डटे हुए है लेकिन ये किसानों का माँग नही मान सरकार द्वारा इस आंदोलन को बदनाम करने की साजिश रच रहे जो किसान चौपाल लगाकर लोगों को गुमराह करना चाहते हैं
बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव कामरेड शंभू शरण सिंह ने कहा की अखिल भारतीय किसान महासभा की ओर से किसान आंदोलन के समर्थन में 29 दिसंबर को राजभवन मार्च किया जाएगा जिसमें जमूई जिले से हजारों किसान भाग लेंगे बैठक में यह निर्णय लिया गया की तीन कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर जिले के सभी गांव में पदयात्रा की जाएगी बैठक में उपस्थित जिला कमेटी सदस्य बासुदेव राय इंकलाबी नौजवान सभा के जयराम तुरी, मनोज पांडये, कल्लू मरांडी, जय प्रकाश दास, मोहम्मद सलीम अंसारी, महिंद्र यादव, गुलटन पूजहर, ब्रह्मदेव ठाकुर, इत्यादि लोग उपस्थित थे
रिपोर्टर