सात निश्चय में अनियमित्तता आक्रोशित ग्रामीणों ने झाझा बीडीओ का फूंका पुतला

सिमुलतला ।।  झाझा प्रखण्ड क्षेत्र के पंचायत खुरण्डा गांव लीलावरण वार्ड संख्या 11 में जल नल योजना में अनियमितता के विरुद्ध गुरुवार को दर्जनों आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव के नलजल स्ट्रेक्चर के निकट झाझा  प्रखण्ड विकास पदाधिकारी का पुतला दहन करते हुवे एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया और स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रखंड प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी भी किया। इस संदर्भ में  ग्रामीण मुखिया यादव, देवनारायण यादव, शम्भू यादव, योगेंद्र यादव, सिकन्दर यादव, महेंद्र यादव, उषा देवी, चंद्रिका देवी, उष्मा देवी, शांति देवी, बहादुर यादव, अशोक यादव, बासुदेव यादव, अनिल यादव सहित दर्जनों लोगों का कहना था कि नलजल योजना के इस अधूरे कार्य में बरती गई अनियमित्ता के विरुद्ध हमलोगों ने दर्जनों बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं सम्बंधित पदाधिकारियों से जांच एवं कार्य पूर्ण का अनुरोध किया, लेकिन किसी के कानों में जूं तक नही रेंगी, नतीजा आवंटित राशि भी खर्च हो गई और काम भी अधूरा रह गया, कहने को तो यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है लेकिन सरकारी मुलाजिमों की ढुलमुल रवैये के कारण यह योजना अंधड़ में लटक कर रह गई. हमलोगों ने आज आंदोलन का आगाज कर दिया है लेकिन यदि कार्य अविलम्ब पूरी नही की गई तो यह आंदोलन जिला स्तर पर किया जाएगा. इस संदर्भ में खुरंडा पंचायत के मुखिया पति बालदेव यादव ने बताया कि योजना में एक संवेदक को पांच लाख रुपये कार्य को पूरा करने के लिए दिया गया था लेकिन उक्त संवेदक राशि लेकर भाग गया, उसके विरुद्ध जमुई न्यायालय में एक परिवाद भी दायर की गई है. लिहाजा यह योजना अबतक अधूरी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट