खेतों के रास्ते पैदल चलकर कुपोषित बच्चे के घर पहुंचे कलेक्टर




राजगढ़

           कुपोषित बच्चों के प्रति बेहद संवेदनशील  कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह खेतों के रास्ते पैदल चलकर डेरा पर निवासरत बच्चे के घर पहुंचे । उन्होंने बच्चे सूरज के माता. पिता  संगीता औऱ उनके के पति रामस्वरूप  को समझाइश दी कि बच्चे को अच्छे से घर में उपलब्ध चीजें खिलाएं । उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की बच्चे के सुपोषित होने तक प्रतिदिन उसके घर जाकर भोजन कराने की ड्यूटी लगाई । उन्होंने बच्चे के लिए आधा किलो घी की व्यवस्था करते हुए निर्देश दिए कि बच्चे के खाने में एक चम्मच घी जरूर डालें । संगीता और उनके पति मजदूरी का काम करते हैं । उनके तीन बच्चे सूरज, ज्योति और सपना है । संगीता ने कहा कि अब हम अपने बच्चों की नियमित देखभाल करेंगे ।
 यह रहे उपस्थित
कलेक्टर के प्रातः कालीन निरीक्षण में सहायक कलेक्टर एसबीएम नरसिंहगढ़ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ यदु, डीपीएम श्री सोलंकी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्रीमती सुनीता यादव, श्रीमती चंद्रसेना भिड़े, तहसीलदार श्री राजेंद्र शर्मा, सीईओ जनपद शंकर पासे, नायब तहसीलदार,ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डा गौरव ़ित्रपाठी आदि उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट