
बीडीओ प्रदीप कुमार ने विशेष अभियान के तहत मतदान केंद्रों पर लगे कैम्पों का किया निरीक्षण
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 10, 2021
- 491 views
बिहार ब्युरो चीफ रामजी गुप्ता की रिपोर्ट
कैमूर (भभुआ)।।रामगढ़ रविवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने सभी मतदान केंद्रों पर जाकर बूथों का किया निरीक्षण।वही हम बताते चलें कि सभी मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान के तहत कैंप लगाकर 10 जनवरी 2021 के आधार पर जिनका उम्र18 वर्ष हो गया हो या जिनका नाम छूट गया हो वैसे लोगों को वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराने, एवं साथ-साथ हटाने त्रुटि सुधार तथा स्थांतरण के लिए भी फार्म भरा गया जिसमें नाम जोड़ने के लिए फॉर्म 6 और सुधार के लिए फार्म 8 एवं स्थांतरण के लिए फार्म 7 बीएलओ द्वारा भरा जा रहा था वही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सहित प्रखंड के बूथ पर 136,137,138(क)144,145,150,151,इत्यादि कई बूथों जाकर निरीक्षण किया।बूथों पर बीएलओ दिनेश चौधरी, बजरंगी रावत,विजय विश्वकर्मा,विनय कुमार,सुनीता कुमारी इत्यादि अपने कार्य को लेकर मुश्तैद दिखे।
रिपोर्टर