खाद के कालाबजारी को लेकर किसानों ने किया हंगामा एवं सड़क जाम

चांद ।। इफको बाजार में यूरिया के कालाबाजारी को लेकर क्रुद्ध किसानों ने हंगामा कर सड़क को जाम कर दिया।जाम कर रहे किसानों को प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी के आश्वासन पर किसानों ने जाम समाप्त किया। किसानों का आरोप था कि इफको बाजार के मैनजर द्वारा किसानों को यूरिया देने गड़बड़ी किया जा रहा है। किसानों ने आरोप लगाया इफको बाजार में यूरिया लेने के लिए सल्फर बाल्टी आदि समानों को जबरदस्ती गले लगाया जा रहा है। किसानों का कहना है कि छोटे छोटे किसानों को यूरिया देने में आनाकानी किया जा रहा है।किसान ब्रजेश कुमार दिनदयाल कुमार आदि ने कहा यूरिया को ब्लैक बेचने के लिए किसानों को नहीं दिया जा रहा। गेंहू की फसल सिंचाई के बाद किसानों को छिडकाव के लिए यूरिया की सख्त आवश्यकता है। बाजार में यूरिया की किल्लत है एवं कालाबाजारी से परेशान किसानों को इफको बाजार से उम्मीद थी। यूरिया आने पर निर्धारित दर पर मिलेगी। लेकिन इफको बाजार में स्थिति और खराब थी। किसानों सुबह से लाइन लगाये हुए थे। लेकिन यूरिया नहीं दिया जा रहा था। इफको बाजार के मैनजर किसानों के साथ व्यवहार भी ठीक से नहीं कर रहे थे। नाराज किसानों ने हंगामा किया एवं सड़क जाम कर दिया। जानकारी मिलने के बाद बीएओ राजनारायण झा ने किसानों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया। बीएओ ने किसान सलाहकार को नियुक्त कर किसानों को यूरिया बंटवाया गया। किसान मजदूर संघर्ष समिति ने इफको बाजार के मैनजर एवं कर्मी पर कारवाई की मांग की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट