राशन के लिए उपभोक्ता पंहुचे प्रखण्ड मुख्यालय

चांद ।। प्रखण्ड के ईंचाव गाँव के दर्जनों ग्रामीणों ने राशन के लिए बीडीओ से मिलने प्रखण्ड मुख्यालय पंहुच गए। ग्रामीणों ने बताया कि डीलर के द्वारा सितंबर माह से राशन नहीं दिया गया है। ईंचाव गाँव के सलाउद्दीन अंसारी कसीरन बीबी कस्तुरा देवी सहीकुन वीवी सिराजुद्दीन अंसारी आदि 25 के संख्या में ग्रामीणों ने राशन के लिए बीडीओ से मिलने आये थे। ग्रामीणों का आरोप था कि वार्ड एक के डीलर के द्वारा जानबूझकर राशन नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि राशन नहीं मिलने से परिवार भुखमरी से पीड़ित है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट