
एसडीओ ने चकाई एसएफसी गोदाम का किया औचक निरीक्षण
- Hindi Samaachar
- Jan 13, 2021
- 631 views
जमुई/चकाई ।। डोर स्टेप डिलीवरी के तहत राज्य खाद निगम के गोदाम से जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को भेजे जाने वाले अनाज में गड़बड़ी किए जाने की मिल रही शिकायत पर बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी प्रतिभा रानी ने चकाई प्रखंड कार्यालय स्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम का औचक निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दीपक कुमार, अंचलाधिकारी अजीत कुमार झा, एजीएम शशिरंजन कुमार मौजूद थे.
औचक निरीक्षण में एसडीओ ने इलेक्ट्रॉनिक कांटा पर तोलकर खाद्यान्न जन वितरण प्रणाली के दुकानदार के पास जा रहे हैं वाहन पर लदे गेहूं चावल की माफी कराई. गोदाम में रखे अनाज के भंडारण का भी स्टॉक से मिलान कराया गया इसके अलावा डोर स्टेप डिलीवरी के कार्य में लगे मजदूरों से भी गहन पूछताछ की गई. गोदाम परिसर में वाहनों से आये चावल की गुणवत्ता एवं वजन की भी जांच की, उसके बाद एसडीओ द्वारा प्रखंड आपूर्ति कार्यालय का भी मुआयना किया. आपूर्ति संबंधित कागजों का जांच किया. एसडीओ के द्वारा गोदाम में किए गए औचक निरीक्षण से अफरा तफरी का माहौल देखा गया. SDO प्रतिभा रानी ने बताया कि जांच में खाद्यान्न का वजन सही पाया गया, एवं पंजी की जांच की जा रही है
रिपोर्टर