
दुर्गावती पुलिस ने पांच वारंटी के साथ एक शराबी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 21, 2021
- 332 views
दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
दुर्गावती ( कैमूर ) ।। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे पांच वारंटीयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही शराब की नशा मे शोरगुल करते हुए एक व्यक्ति को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताते चलें कि कैमूर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देश पर शराब एवं अपराध के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत लंबित मामलों में फरार वारंटीयों को एक अभियान चलाकर गिरफ्तार किया जा रहा है। इसके तहत दुर्गावती पुलिस के द्वारा बुधवार को अलग-अलग मामलों में पांच वारंटी एवं शराब के नशे में शोरगुल कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार वारंटी भोला यादव दरौली, रामजी राम जमुरनी , बहादुर चौरसिया, उषा देवी ग्राम कुड़ारी, कन्हैया चौरसिया ग्राम बघेला थाना चांद के बताए जा रहे हैं। वही शराब की नशा मे दुर्गावती बाजार में शोरगुल कर रहे सोनू मिश्रा ग्राम मनोहरपुर थाना राजपुर जिला बक्सर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
रिपोर्टर