जिला पदाधिकारी कैमूर की अध्यक्षता में भूमि विवाद एवं राजस्व से संबंधित बैठक का आयोजन

भभुआ से आशुतोष कुमार सिंह

भभुआ( कैमूर) ।। आज की उपस्थिति में विद्यालयों की अधिक्रमित भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करने का निर्देश  अंचलाधिकारी को दिया  गया।  सभी SHO एवं अंचलाधिकारी को  प्रत्येक शनिवार को थाना में आयोजित भूमि विवाद की बैठक में उपस्थित रहकर भूमि विवाद का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया ।गंभीर मामलों को अनुमंडल  पदाधिकारी के मदद से निष्पादन करने को निर्देश दिया गया। भू लगान वसूली में प्रगति  लाने को निर्देश दिया गया दाखिल खारिज में प्रगति लाने का निर्देश सभी  अंचलाधिकारी को दिया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक कैमूर, अपर समाहर्ता कैमूर, अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ ,भूमि उप समाहर्ता भभुआ , सभी अंचलाधिकारी एवं SHO मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट