
स्वछता अभियान अंतर्गत स्वच्छता सैनिकों को किया गया स्वच्छ्ता किट का वितरन
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Jan 23, 2021
- 511 views
तलेन ।। नगर में स्वछता अभियान को तीव्र गति लाने नगर परिषद तलेन द्वारा शनि वार को स्वच्छता कर्मीयो को नायब तहसीलदार रमाकांत चौकसे व सीएमओ रमेश वर्मा द्वारा स्वच्छता किट का वितरण किया गया . व एक कार्यशाला का आयोजन भी किया गया इस अवसर पर उपयंत्री राजेन्द्र यादव, कल्पतरु ग्राम उघोग समिति से दीपक शर्मा,राहुल यादव ,संजय मनावत नगर परिषद कर्मी व स्वच्छ्ता सैनिक मनोज वाल्मीकि व उनकी टीम उपस्थित रही ।
रिपोर्टर