प्राथमिक विद्यालय भेला, मदारीपुर तथा कंपोजिट विद्यालय बसौली में मनाया गया गणतंत्र दिवस

सुइथाकला विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय भेला, मदारीपुर और कम्पोज़िट विद्यालय बसौली में आज गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम ध्वजारोहण, मिष्ठान्न वितरण व के साथ मनाया गया। मदारीपुर प्राथमिक विद्यालय में डॉ अवधेश मिश्र और प्राथमिक विद्यालय भेला में प्रधानाध्यापक श्री रायसाहब सिंह ने ध्वजारोहण का कार्य सम्पन्न किया गया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गाया गया। 


कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक सुबाष बिंद, अध्यापक मन्नर बिंद, रश्मि बिंद, व क्षेत्र के जटाशंकर मिश्र, चंद्रभूषण पांडेय,रबिशंकर मिश्र,गोविंद बिंद,केशरीनन्दन मिश्र, राजेश मिश्र, अमरजीत बिंद ,अवधेश मिश्र, रबीन्द्र बिंद,अजय कुमार, इंदल, फूलचंद, हरिंदर, कमलेश बिंद, मनदीप बिंद, राकेश बिंद,मोनू मिश्र,रत्नेश मिश्र, यश मिश्रा आदि ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाया। 

 


इस अवसर पर इन सभी विद्यालयों में बाबा जयगुरुदेव के अनन्य शिष्य उमाकांत जी महाराज के आदेश पर उनके शिष्यों ने नशा मुक्ति और शाकाहारी खानपान को लाभप्रद बताया और सभी से इसका पालन करने का आह्वान किया। शिष्य मंडली के कार्यकर्ताओं ने बच्चों को पूड़ी सब्जी व बूँदी का प्रसाद भी खिलाया जिससे बच्चे बहुत प्रसन्न हुए।  डॉ शिवनाथ मिश्र, डॉ अवधेश मिश्र, सीताराम प्रजापति, जटाशंकर तिवारी, अभिषेक मिश्र, संतराम बिंद, आदि शिष्य लोगों ने बाबाजी के इस अभियान को सफल बनाने में अपना विशेष योगदान दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट