फिर हम सब
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Jan 27, 2021
- 429 views
वे सब अड़े थे
दिल्ली की सीमा पर खड़े थे
भीतर जाने को बढ़े थे
लाल किले पर चढ़े थे
मैं पूछता हूं मेरे भाई
वे किसके चक्कर में पड़े थे ?
उनके , जो निशदिन
मालपुए चांपते हैं ?
जिनके डर से
मजदूरों के हाड़ कांपते हैं ?
या उन सबके
जो हर पांच साल बाद
संसद जाने के लिए
घर -घर की दहलीजें नापते हैं ?
आँख तापते लोगों की
छाती ठंडी हुई
चाहे राष्ट्र की इज्जत में
भरपूर मंदी हुई
किसके कहने पर कबूतर
इतने नंगे हुए
राजधानी की सड़कों पर
दिनदहाड़े दंगे हुए ?
आज तंत्र हिला है
फूंका बांधा मंत्र हिला है
फिर भी सारे गण दुखी नहीं हैं
चिकने चुपड़े शब्दों का एक किला
मालती के फूल की तरह खिला है
किस गणतंत्र की बात कर रहे
वह जो राज पथ पर चला
या वह जो लाल किले पर ढला ?
वे सब दुखी हैं
जो सब कुछ कर चुके
वे सब चुप हैं
जो कुछ न कर सके
फिर हम सब -------------?
.............डॉ एम डी सिंह
रिपोर्टर