दुकान की छत का पटिया उखाड़ चोरों ने उड़ाया हजारों का माल

सेवापुरी ।। वाराणसी सेवापुरी मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रूपापुर के ग्राम सभा निवासी भोतू तिवारी नामक एक युवक की दुकान से बीती रात चोरों ने दुकान के छत का पटिया उखाड़ कर सामान उठा ले गए।

आपको बता दें कि, जब दुकानदार सुबह अपने दुकान पर पहुंचा तो देखा दुकान का ताला टूटा था, और दुकान के ऊपरी हिस्से की पटिया उखाड़ आ गया था। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट